पूर्व CM जीतन राम मांझी ने खोल दी JDU-BJP के रिश्ते की पोल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश जी से सीखा जा सकता है.
पटना: एनडीए घटक दल जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों को लेकर जारी विवाद के बीच रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है. मांझी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए में "ऑल इज वेल" नहीं है. मांझी ने यह साफ कर दिया है कि एनडीए में आंतरिक विरोध है और पार्टी नेता एक दूसरे के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
ट्वीट कर कही ये बात
दअरसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश जी से सीखा जा सकता है. गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है. नीतीश कुमार के जज़्बे को माँझी का सलाम.
राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो .@NitishKumar जी से सीखा जा सकता है,गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साज़िशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है। नीतीश कुमार के जज़्बे को माँझी का सलाम...
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 10, 2021
सियासी गलियारों में है ऐसी चर्चा
दरअसल, बिहार में बीजेपी के बड़े भाई बनने के बाद से ही सूबे की सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि एनडीए गठबंधन में बीजेपी जेडीयू पर हावी है. मुख्यमंत्री भले ही नीतीश कुमार को बना दिया गया है, लेकिन उनकी बातों को तवज्जो नहीं दिया जा रहा. बीते कुछ दिनों के सियासी घटनाक्रम को देखें तो इस बात में सत्यता भी दिखती है.
जिस प्रकार अरुणाचल में जेडीयू विधायकों को बीजेपी में शामिल करा लिया गया, बिहार में अब तक मंत्री मंडल का विस्तार नहीं किया गया. वहीं, इस मुद्दों को लेकर जिस तरह दोनों पार्टियों के नेता का बयान आया यह कहीं न कहीं जेडीयू-बीजेपी के बीच के दरार को दिखाने वाला था. हालांकि, इस संबंध में जेडीयू-बीजेपी के नेताओं ने अब तक चुप्पी साध रखी है. लेकिन एनडीए घटक दल हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के ट्वीट ने स्थिति काफी हद तक स्पष्ट कर दी है.
यह भी पढ़ें -
कांग्रेस में घमासान के बीच पहली बार बिहार पहुंचेंगे नए प्रभारी भक्त चरण दास, ये होंगी चुनौतियां CM नीतीश ने कहा- विधानसभा चुनाव में मुझे समझ ही नहीं आया कौन साथ दे रहा और कौन नहीं?