पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- जनता के हित में है पुलिस बिल, गुमराह करने की हो रही कोशिश
मांझी ने कहा कि कल की घटना से एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि कुछ आतंकपरस्त लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार आत्मनिर्भर बने. वो नहीं चाहते बिहार का अपना अर्धसैनिक सशस्त्र बल हो, इसलिए वह इस विधेयक का विरोध कर रहें हैं.
![पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- जनता के हित में है पुलिस बिल, गुमराह करने की हो रही कोशिश Former CM Jitan Ram Manjhi said - Police bill is in public interest, trying to mislead ann पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- जनता के हित में है पुलिस बिल, गुमराह करने की हो रही कोशिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/25043729/images-78_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार पुलिस सशस्त्र बिल को लेकर जारी विवाद के बीच सूबे के पूर्व सीएम और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी का नए बिल पर रिएक्शन आया है. उन्होंने बिहार पुलिस सशस्त्र बिल को राज्य हित में बताया है. मांझी ने कहा कि कुछ लोग इस विधेयक के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि ये विधेयक राज्य हित में है क्योंकि इस विधेयक के सहारे एक तरफ जहां बिहार के बेरोजगार युवकों को पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ बिहार आत्मनिर्भर बनेगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती के कारण बिहार पर हजारों करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ हर वर्ष रहता था. लेकिन, इस अधिनियम के सहारे अब बिहार की अपनी अर्धसैनिक बल होगी, जिससे राज्य के उपर का वित्तीय भार कम होगा.
बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना को मांझी ने बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस घटना के पीछे कोई गहरी साज़िश है क्योंकि एक तरफ जहां सड़क पर विरोधी दलों के नेताओं ने प्रदर्शन के आड़ में जनता को परेशान किया. वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं के विधायकों ने सदन के भीतर स्पीकर को ना केवल नजरबंद करने की कोशिश की, बल्कि आसन को अपमानित किया.
मांझी ने कहा कि कल की घटना से एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि कुछ आतंकपरस्त लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार आत्मनिर्भर बने. वो नहीं चाहते बिहार का अपना अर्धसैनिक सशस्त्र बल हो, इसलिए वह इस विधेयक का विरोध कर रहें हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)