पटना: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को सूबे की सरकार को घेरा है, साथ ही बिहारवासियों से घर में ही रहने की अपील की है. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में महाजंगलराज के महाराजा द्वारा मनोनीत अपराधियों का तांडव राज है. आमजन सावधानीपूर्वक अति ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकलें. सत्ता संरक्षित संगठित अपराधी कभी भी गोली मारकर हत्या कर सकते हैं. जनहित में जारी.


बता दें कि बीते कुछ दिनों में राज्य में आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. रोजाना अमूमम सभी जिलों में अपराधी हत्या, लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार सूबे में अपराध कंट्रोल को लेकर सरकार को घेर रही है. बीते दिनों आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर अपराध नियंत्रण के मुद्दे पर सरकार को घेरा था.






तेजस्वी ने कहा था कि बिहार में लूट, अपहरण और हत्या की बहार है क्योंकि अपराधियों को महाजंगलराज के महाराजा का संरक्षण प्राप्त है. वहीं, उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को चुनौती दी थी कि वे उनसे अपराध के मुद्दे पर डिबेट कर लें. बता दें कि केवल विपक्ष ही एनडीए की सहयोगी दल बीजेपी ने भी सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया था.