मोतिहारी: जिले के चकिया में गुरुवार को बीजेपी के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे, जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खुशी का दिन है. आज भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन है साथ ही देश के भाग्य निर्माता युगपुरुष नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है.
जनता की मदद में हम रहे सफल
उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत एक बार फिर एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी. एनडीए सरकार में सुशासन के तहत राज्य का चहुओर विकास हुआ है और आगे भी विकास करता रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में हर मोर्चा पर जनता की मदद से हम सफल रहे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने नजदीक से देखी है गरीबी
रघुवर दास ने केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. उन्होंने गरीबी को नजदीक से देखा और झेला है, इसलिए अपने छह साल के कार्यकाल में उन्होंने गरीबों के लिए सोचा और उनके जीवन स्तर को उपर उठाने और विकास का काम किया है."
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री ने जन-धन योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के आय को बढ़ाने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष किया और कहा कि कभी देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से चला एक रुपया गरीबों के पास महज 15 पैसे पहुंचते थे, जिसे मोदी सरकार ने बदला है. इस अवसर पर पीपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि पिछले 15 सालों में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कई गुणा अधिक पिछले पांच सालों में हुआ है.