पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी ने नहीं, नीतीश कुमार ने ही पीठ में छुरा भोंका और जनादेश से विश्वासघात किया. अब हमें उनकी आवश्यकता नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 44 और बीजेपी को उससे ज्यादा 75 सीटें मिलने के बाद भी चुनाव-पूर्व वादे का पालन करते हुए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाना क्या "पीठ में छुरा भोंकना" है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार लगातार घट रहा है. उनके नेतृत्व में जेडीयू को 2010 में 115, 2015 में 75 और 2020 में 44 सीटें मिलीं.
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी ने जेडीयू के लिए भी वोट न मांगे होते, तो पार्टी की हालत और खराब होती. इसका आभार मानने के बजाय ललन सिंह रोज प्रधानमंत्री और बीजेपी को कोस रहे हैं.
'चिराग पर ठीकरा फोड़ने से पहले अपनी जमीन देखे जेडीयू'
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि किसने किसकी पीठ में छुरा भोंका और किसने पलटी मारी? राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार इतने कमजोर हो गए हैं कि चिराग पासवान उनकी पार्टी को 44 सीट पर उतार दें? उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले जेडीयू को अपनी जमीन देखनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा के तीन में से दो उपचुनाव बीजेपी ने जीते और मोकामा में पार्टी 60 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही. नीतीश कुमार अपना वोट ट्रांसफर नहीं करा पाए. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह और जीतन राम मांझी ने जेडीयू का साथ छोड़ दिया. उनके कई नेता बीजेपी में आए, लेकिन बीजेपी छोड़ कर कोई नहीं गया. जब नीतीश कुमार की पार्टी विलय या विघटन के कगार पर खड़ी है, तब बीजेपी को उनकी कोई आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan News: नीतीश पर चिराग पासवान का तंज,' RJD और BJP दोनों तरफ झांकते हैं सीएम