(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: 'झारखंड में हम सरकार में हैं', बोले तेजस्वी यादव- इस बार भी BJP को हराएंगे, जल्द होगा सब कुछ साफ
Tejashwi Yadav: झारखंड में आरजेडी जेएमएम की सहयोगी है, इसलिए वहां भी आरजेडी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बिहार में चार सीटों में से कितने पर लड़ेगी ये भी कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.
Tejashwi Yadav On Assembly election: भारतीय चुनाव आयोग ने आज (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 नवंबर को यहां भी चार सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसे लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड को लेकर उन्होंने कहा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा ये कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगा.
झारखंड चुनाव पर क्या बोले तेजस्वी यादव
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव है. हमारी कोशिश यही होगी कि सभी चुनाव हम जीतें. झारखंड में हम सरकार में हैं, हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. हम चाहते हैं कि हम मिलकर चुनाव लड़ें. हमारी कोशिश रहेगी कि फिर से झारखंड में बीजेपी को हराएं. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा ये कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगा"
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव है। हमारी कोशिश यही होगी कि सभी चुनाव हम जीतें....झारखंड में हम सरकार में हैं, हम INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। हम चाहते हैं कि हम… pic.twitter.com/QZaTwVXQzp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उसके पड़ोसी राज्य बिहार की इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज, तरारी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. झारखंड में आरजेडी जेएमएम की सहयोगी है, इसलिए वहां भी आरजेडी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बिहार में चार सीटों में से कितने पर लड़ेगी ये भी कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. जैसा कि तेजस्वी यादव का कहना है.
बिहार उपचुनाव भी आरजेडी के लिए चुनौती
वहीं बिहार विधानसभा उपचुनाव में भी महागठबंधन के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती है, रामगढ़ और बेलागंज सीटें अब तक राजद के पास थीं, जबकि तरारी सीट पर भाकपा माले के विधायक थे. हम प्रमुख जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक थे. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यह उपचुनाव राज्य की सियासत में बड़ा उलटफेर ला सकता है. अगर नई पार्टी जन सुराज बेहतर प्रदर्शन करती है तो बात अलग होगी. इस बार लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल जरूर होगी.