पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की मां को है विश्वास, कहा - अब राजनीति में रौशन करेंगे नाम
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की मां ने कहा कि वे हमेशा से गांव के लोगों की मदद किया करते थे. हमें विश्वास है, वे राजनीति में भी कुछ बड़ा करेंगे.
बक्सर: बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने पद से त्यागपत्र दे दिया है. 22 सितंबर को ही राज्यपाल ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया. इसके बाद ही उनके चुनाव लड़ने की अटकले और तेज हो गईं हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज संवाददाता ने उनके पैतृक गांव जाकर गांव के लोगों और आमजन का मिजाज जाने का प्रयास किया.
पूर्व डीजीपी की मां ने कही यह बात
मालूम हो कि वे किस दल से चुनाव लड़ेंगे? लड़ेंगे भी या नहीं? यह अब तक पूर्व डीजीपी गुतेश्वर पांडेय ने स्पष्ट नहीं किया है, बावजूद इसके उनके पैतृक गांव गेरूआबांध में जश्न का माहौल है. जब इस संबंध में उनकी मां से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे हमेशा से गांव के लोगों की मदद किया करते थे. गरीब दलित परिवार की बेटियों की शादी भी कराते रहे हैं. अन्य गरीब परिवारों को मदद भी करते हैं. हमें विश्वास है, वे राजनीति में भी कुछ बड़ा करेंगे.
बक्सर के लोगों ने कही यह बात
वहीं जब एबीपी ने बक्सर शहर की जनता की राय जानने का प्रयास किया तो लोगों ने कहा की सरकारी सेवा से अलग होकर वे सिर्फ विधायक बने? उन्हें तो सांसद का चुनाव लड़ना चाहिए. सभी लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इस निर्णय की सराहना भी की. बहरहाल पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उनके वीआरएस देने के बाद कयासों का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें-