पूर्व जिला पार्षद के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर, JDU विधायक पर लगा था हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा ने पुलिस को बताया था कि उनके पति दयानंद वर्मा और शकील अहमद नामक एक व्यक्ति का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शकील ने दयानंद को जान से मारने की धमकी दी थी.
![पूर्व जिला पार्षद के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर, JDU विधायक पर लगा था हत्या का आरोप Former district councilor's killer surrendered in court, JDU MLA was charged with murder ann पूर्व जिला पार्षद के हत्यारे ने कोर्ट में किया सरेंडर, JDU विधायक पर लगा था हत्या का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19000053/Bagha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में बीते दिनों पूर्व जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स ने गुरुवार को सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस की बढ़ते दबिश के कारण शकील ने बगहा सिविल कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सोनू कुमार के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस अब मुख्य अभियुक्त शकील को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है.
टेंडर विवाद में की गई थी हत्या
गौरतलब है कि टेंडर विवाद में पश्चिम चंपारण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दयानंद वर्मा की हत्या कर दी गई थी. जिले के नौरंगिया के सिरसिया चौक पर अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा के बयान पर वाल्मीकि नगर से जेडीयू विधायक रिंकू सिंह और उसके अन्य साथियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जेडीयू विधायक का नाम आने के बाद यह मामला हाई प्रोफाइल बन गया था.
पत्नी ने कही थी ये बात
मालूम हो कि मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा ने पुलिस को बताया था कि उनके पति दयानंद वर्मा और शकील अहमद नामक एक व्यक्ति का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शकील ने दयानंद को जान से मारने की धमकी दी थी. रविवार की शाम को जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय शकील अहमद अपने चार साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा था और इस दौरान जेडीयू विधायक रिंकू सिंह भी मौजूद थे.
बताया जाता है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बबलू जायसवाल नामक एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई भी की थी.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को सिखाया सबक, LJP के 208 नेताओं की फौज JDU में शामिल किसानों के रेल रोको आंदोलन का पप्पू यादव ने किया समर्थन, कहा- केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दी इकोनॉमीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)