Bihar Lok Sabha Elections: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफा दे चुके डॉ. अरुण कुमार (Dr. Arun Kumar) मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि अरुण कुमार ने 28 अप्रैल को समर्थकों की बुलाई है. बैठक में व्यापक रणनीति बनायी जाएगी. बैठक अरुण कुमार के पटना आवास पर होगी.


चुनाव लड़ने की बात कह रही थी जनता- अरुण कुमार 


जहानाबाद से सांसद रह चुके अरुण कुमार ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने चुनाव लड़ने के लिए कह रही थी. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में फैसला लिया. लोजपा छोड़ने के बाद से ही समर्थकों और राजनीतिक साथियों से संवाद का दौर लगातार जारी है. इस संदर्भ में समान विचार वाले राजनीतिक दलों से भी विमर्श किया गया. वैसे राजनीतिक दल जो बहुजन समाज व शोषितों-वंचितों के हितों के साथ ही सवर्णों के सम्मान की गारंटी दे सके, उनसे सकारात्मक वार्ता हुई. 


28 अप्रैल को होगी बैठक


आगे पूर्व लोजपा आर नेता ने कहा कि लंबे विमर्श के बाद बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया गया. यह भी तय किया गया कि जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव मैदान में उतरा जाए. 28 अप्रैल को समर्थकों और शुभचिंतकों की बैठक में राय-मशविरा कर चुनावी रणनीति को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा. बता दें कि डॉ. अरुण कुमार लोजपा आर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे. कुछ दिन पहले उन्होंने चिराग पासवान पर कई आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. अरुण कुमार लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन, टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी. अब बसपा के टिकट से जहानाबाद से चुनाव लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'परिवारवाद' पर सीएम नीतीश का रुख आक्रामक, कटिहार में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी को घेरा