Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व नेता राजीव कुमार ठाकुर (Rajeev Kumar Thakur) शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) मौजूद थे. राजीव ठाकुर के साथ उनके कई समर्थकों ने भी बीजेपी ज्वाइन की. राजीव ठाकुर एलजेपी के प्रदेश महासचिव रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने राजीव ठाकुर को सदस्यता ग्रहण कराने के बाद ट्वीट किया, 'आदरणीय पीएम मोदी जी के नेतृत्व और एनडीए की नीतियों से प्रभावित, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री राजीव ठाकुर जी और उनके सैकड़ों समर्थकों को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. भाजपा परिवार में आप सभी का कोटिश स्वागत-अभिनंदन है. हम मिलकर बिहार में चहुंमुखी विकास के सारथी बनेंगे और मोदी जी के 40 सीटों के अभियान को और अधिक सुदृढ़ करेंगे.'
इन नेताओं ने भी बदली पार्टी
लोकसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का दलबदल करने का सिलसिला जारी है. बता दें कि तीन दिन पहले ही आरजेडी के दो नेताओं ने पाला बदलकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वहीं, फरवरी में कांग्रेस के दो और आरजेडी के एक विधायक ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए थे. बता दें कि आज ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम छोड़ रमेश सिंह कुशवाहा और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी जेडीयू में शामिल हो गईं.
वहीं, माना जा रहा है लोकसभा चुनाव के करीब आते-आते विपक्षी दलों के और नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. उधर, बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारा हो गया है. इसके तहत बीजेपी 17, जेडीयू 16 और चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट दी गई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पूर्व MLA रमेश कुशवाहा पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ JDU में शामिल, इस सीट से मिल सकता है टिकट