हाजीपुर: किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार प्रदेश भर में मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने भी आरजेडी का साथ दिया. इसी कार्यक्रम के तहत बिहार के हाजीपुर में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तीनों कृषि कानून के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई.
बैलगाड़ी से घूमकर की नारेबाजी
इस दौरान आरजेडी के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और महुआ से विधायक मुकेश रौशन बैलगाड़ी से घूम-घूमकर नारे लगाते दिखे. मानव श्रृंखला में शामिल पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम रोटियों की माला पहने नजर आए. गले में रोटियों की माला पहने आरजेडी नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वहीं, किसानों के हित में कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
पूर्व मंत्री रोटियों की माला पहनने की बताई ये वजह
वहीं, जब उनसे रोटियों की माला पहना कर आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो भी आंदोलन आज तक हुए हैं, चाहे पूंजीपति कर रहे हों या गरीब कर रहे हों सभी के तह में रोटी ही है. देशभर में सारे लोग इसी रोटी के लिए काम करते हैं. किसान भी आज सड़क पर इसी रोटी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इसलिए मैं रोटी की माला पहन कर आया हूं.
उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम नीतीश को पूछना चाहता हूँ कि कब तक वे इस रोटी को बहिष्कृत करते रहेंगे? कब तक वे इस रोटी को अपने अहंकार के आगे नहीं देखेंगे? किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए मैं इस तरह प्रदर्शन कर रहा हूँ.