पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया 'ट्वीट फैमिली', कहा- आपदाकाल में दुबक कर बैठे हैं सभी
नीरज कुमार ने कहा एक महीने में लालू परिवार ने 737 ट्वीट-रिट्वीट किया है.पूर्व मंत्री और विधान पार्षद ने कहा- संकल्प है ‘हर बिहारी हराएगा महामारी’.
पटनाः बिहार में कोरोनाकाल में एक तरफ जहां पॉजिटिव संख्या को कम करने में सरकार लगी है तो दूसरी ओर ट्विटर वार कर राजनीति भी हो रही है. इधर, कोरोना को हराने के लिए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग मजबूत जीजिविषा के होते हैं. हमारा संकल्प है ‘हर बिहारी हराएगा महामारी’.
उन्होंने कहा कि कोविड के इस कालखंड में भी लालू परिवार सिर्फ और सिर्फ ट्वीट फैमिली बनकर रह गया है. आपदाकाल में जमीनी स्तर पर काम करने की जगह ये लोग ट्वीट-रिट्वीट खेलने में भिड़े हैं. इनलोगों ने बीते एक महीने की अवधि में कुल 737 ट्वीट-रिट्वीट किया है.
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद की राशि स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में खर्च किए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को तकलीफ होने लगती है. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में इनके अतिरिक्त विधान परिषद सदस्य राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे व सुनील कुमार सिंह द्वारा अपने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि खर्च की गई जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई आवंटन नहीं किया गया फिर किस बात का रोना.
बीते साल की तरह हम से फिर इस दौर उबरेंगे
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष स्वेच्छा से इस राशि को चिकित्सा के क्षेत्र या सरकारी सामुदायिक किचन संचालन में अनुशंसित करवाएं, दिक्कत कहां है, हां यदि नीयत साफ नहीं तो और बात है. इन्हें संस्थागत आधार की चिंता करने की जरूरत नहीं है इनके माता-पिता को जब मौका मिला तो कुछ तो किया नहीं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में आधारभूत संरचना और संस्थागत आधार तैयार कर दिया है जिसकी बदौलत बीते साल की तरह हम से फिर इस दौर उबरेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को तो यह तक जानकारी नहीं है कि आपदाकाल में नेता प्रतिपक्ष कहां किस क्षेत्र में दुबककर बैठे हैं. ये कोई नई बात नहीं कि बिहार में जब भी आपदा आती है नेता प्रतिपक्ष लापता पाए जाते है. तेजस्वी यादव पॉलिटिकल कोविड से पीड़ित नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः जीतन राम मांझी का RJD पर हमला, कहा- तेजस्वी यादव को CM बनने की छटपटाहट
बिहारः मुजफ्फरपुर में 88 लाख रुपये लूटने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे अपराधी