Bihar News: पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव, MLA नीतू सिंह, पूर्व विधायक बनवारी राम सहित 5 हुए बरी, आचार संहिता मामले में फैसला
Nawada News: नवादा के एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर आज फैसला सुनाया, जिसमें पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव सहित कई दिग्गजों का नाम शामिल था.
नवादा: आचार संहिता उल्लंघन के आरोपित पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव, (Rajballabh Prasad Yadav) पूर्व विधायक बनवारी राम, कांग्रेस से हिसुआ विधायक नीतू सिंह, पूर्व जिला पार्षद वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह और मो. इनुस को अदालत ने आरोप मुक्त करते हुए रिहा (Nawada News) कर दिया. नवादा के एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार ने साक्ष्य के अभाव में सभी को रिहा करने का आदेश जारी किया. यह फैसला मंगलवार का सुनाया गया.
2009 लोकसभा चुनाव के दौरान का है मामला
आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपितों में बेउर जेल में बंद पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा अदालत में उपस्थित हुए. शेष आरोपित अदालत में सशरीर उपस्थित हुए थे. यह मामला नगर थाना कांड संख्या-111/09 से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि मामला वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव का था. अचार संहिता की अवधि के दौरान नवादा सदर बीडीओ प्रमोद कुमार पांडेय ने 20 मार्च 09 को देखा कि व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर एक पोस्टर सटा हुआ है, जिस पोस्टर पर उच्च विद्यालय चंडीनामा (काशीचक) में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता के उद्घाटनकर्ता के रूप में पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, रजौली विधायक बनवारी राम, हिसुआ की वर्ततमान विधायक तब की जिला परिषद अध्यक्ष नीतू सिंह और मो. इनुस का नाम अंकित था.
अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को किया रिहा
2009 लोकसभा चुनाव के दौरान अचार संहित का उल्लंघन का मामला पाते हुए तब के बीडीओ द्वारा नगर थाना में कांड दर्ज कराया गया था. कांड के गवाह घटना को अदालत में प्रमाणित करने में असफल रहे. इससे अदालत ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को रिहा कर दिया.
ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए