पटना: रूपेश हत्याकांड को लेकर जारी विवाद के बीच गुरुवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय झा का बयान सामने आया है. पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा कि रूपेश सभी से जुड़े हुए थे, हमलोगों का भी उनसे व्यक्तिगत संबंध था. बराबर एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात होती थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान में लिया है.


अपराधियों को जल्द मिलेगी सजा


संजय झा ने कहा कि मेरे ख्याल से ये ब्लाइंड केस है क्योंकि अखबारों के माध्यम से ही जानकारी मिल रही है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. लेकिन मैं आश्वस्त कर रहा हूँ कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वो पकड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री की कथनानुसार उन्हें स्पीडी ट्रायल में जल्द सजा मिलेगी.


सीएम तय करेंगे कब होगा कैबिनेट विस्तार


वहीं, कैबिनेट विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का काम है. गठबंधन में भी उन्हें ही मंत्री बनाने का विशेषाधिकार है. चूंकि, काफी मंत्रियों के पास ज्यादा विभाग हैं, तो आने वाले दिन में एक्सपेंशन होगा. लेकिन, ये कब होगा ये मुख्यमंत्री ही तय करेंगे.


सुशील मोदी ने आरजेडी पर किया पलटवार


इधर, रूपेश हत्या कांड को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि घटना दुखद और निंदनीय है. अपराधी जहां कहीं भी हो खोज लिए जाएगें. उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी. वहीं, आरजेडी की ओर से एनडीए सरकार को महाजंगलराज कहे जाने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि शहाबुद्दीन जैसे लोग जेल की सलाखों में हैं. सरकार ने इस घटना को एक बड़ी चुनौती के रूप में लिया है. अपराधी बच कर निकल नहीं पाएंगे.


बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर जेडीयू और बीजेपी के तमाम नेता पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह के आवास पर इकट्ठा हुए थे. इस मौके पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी दही-चूड़ा खाते नजर आए. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही.


यह भी पढ़ें -


बिहार: शराब तस्करों ने शख्स के घर पर की रोड़ेबाजी और फायरिंग, जानें- क्या है पूरा मामला?


क्या लालू की जगह लेने की तैयारी में हैं तेजस्वी? पार्टी कार्यालय में हुए इस बदलाव ने किया इशारा