Sudhakar Singh Resignation: कुछ लोगों के लिए मैं फिट नहीं बैठ रहा...इस्तीफे के बाद फिर सरकार पर बरसे सुधाकर सिंह
Sudhakar Singh Attacks Bihar Government: मंत्री पद से हटने के बाद सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार को फिर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा. अपने ही विभाग के अधिकारी को चोर बताने के बाद बढ़ा था मामला.
कैमूर. बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) जिले के अधौरा पहुंचे. पूर्व कृषि मंत्री(Former Agriculture Minister Bihar) सुधाकर सिंह ने अधौरा प्रखंड मुख्यालय में आदिवासियों और किसानों के साथ सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में बदलाव के लिए आए थे. स्थिति को यथावत बरकरार रखने के लिए नहीं बैठे. मुझे लगा कि मैं कुछ लोगों के लिए फिट नहीं बैठ रहा हूं तो मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया. कुछ दिन पहले ही कैमूर के चांद में एक किसान सम्मेलन के दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि मेरे विभाग के अधिकारी चोर हैं. मैं चोरों का सरदार हूं. इसके बाद से ही नीतीश सरकार(Bihar Government) और सुधाकर सिंह के बीच तल्खी बढ़ गई थी. बाद में उन्हें कृषि मंत्री के पद से हटा (Sudhakar Singh Resignation) दिया गया.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा
इस्तीफे के बाद सुधाकर सिंह ने फिर से नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. कहा कि अब मैं कृषि मंत्री नहीं रहा लेकिन ऐसा नहीं कि आपकी समस्याओं को दूर नहीं करूंगा. मैं आपकी समस्याओं को दूर कराने के लिए सदा तत्पर हूं. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि वे सत्ता में बदलाव के लिए आए थे न कि यथास्थिति बरकरार रखने के लिए आए थे. सुधाकर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को लगा कि हम इस व्यवस्था में फिट नहीं बैठ रहे.
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि हजारों लोग बैठे हैं. यहां वह लोग हैं जो इस राज्य को बनाने में उनके पूर्वजों का कुर्बानी है. बिरसा मुंडा के वंशजों ने इन पहाड़ों में देश के निर्माण के लिए जो दी थी. मुंडा समाज के लोगों को अपनी छोटी जरूरतों के लिए भी सत्ता के सामने हाथ जोड़ना पड़ रहा है. चिरौरी और विनती करनी पड़ रही है. उसके बाद भी हुक्मरान बैठे हैं जो कि सरकारी नौकरी कर रहे. वह मालिक के भाव से इधर आते हैं, ज्यादातर बोर्डिंग लेकर तो आते ही नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह का इस्तीफा तूफान आने की आहट? नीतीश सरकार को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि यहां पर जो हॉस्पिटल बना है वह पुलिस बैरक में तब्दील हो गया है. पुलिस का बैरक कहीं भी बन सकता है, कई बार विधानसभा में बोलने के बाद भी आज तक हॉस्पिटल से बैरक नहीं हटाया गया. इससे ज्यादा और संवेदनशीलता सरकार में क्या हो सकता है. हमारी सरकार बनी है और इसलिए में आपलोगों को आश्वासन दूंगा कि मैं आपके लिए हॉस्पिटल को बहुत जल्द शुरू करवाने का काम करूंगा.
अगर जरूरत पड़ी तो नए भवन का भी निर्माण करेंगे. सुधाकर सिंह बोले कि हम 45 दिनों से कृषि मंत्री थे. उन दिनों में अधौरा की खेती और गृहस्थी जो यहां के लोगों का मूल पेसा है, कैसे उसमें बदलाव आए. इसको लेकर कई योजनाओं के जरिए यहां बदलाव लाएंगे. जल छाजन के जरिए जो पानी की व्यवस्था तक सिर्फ सीमित था उसको हमने बदलाव किया. इस बार हम बागवानी भी लगाएंगे और फल लगने वाले पेड़ों को भी लगाएंगे. हर गांव में जितनी जरूरत होगी सब जगह लगए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-VIDEO: BJP नेता के सामने जब पहुंचा शराबी, संजय जायसवाल बोले- एहि से नीतीश के हम कहेनी शराबबंदी खोल देवे के