समस्तीपुर: बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे. तेज प्रताप यादव के पहुंचते ही क्षेत्र के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
तेज प्रताप यादव ने कही यह बात
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तेज प्रताप ने जिले के बिथान के कई क्षेत्रों में रोड-शो किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम रोजगार और विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. यहां सड़कों की स्थिति बदतर है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. वहीं युवाओं के द्वारा डिग्री कॉलेज की मांग की गई है, इस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा इस दिशा में न सिर्फ प्रयास किए जाएंगे बल्कि डिग्री कॉलेज चालू भी करवाएंगे.
हसनपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
उन्होंने कहा कि महुआ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है, जिसका कि आज शिलान्यास किया गया है. बता दें कि तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और इसको लेकर वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-