पटना: सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची रवाना हुए. इस दौरान जब मीडिया ने पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में पूछा तो तेज प्रताप यादव भड़क गए. उन्होंने कहा, " पार्टी में रूठे हुए लोगों को मना लिया गया है. सब से बात हो गई है. पूरा समाज हमारे और संगठन के साथ है. बिहार की जनता से आप पूछने का काम कीजिये ,नेता लोग क्या बताएंगे जनता से पूछिए."
तेज प्रताप यादव इतने पर ही नहीं रुके. लालू प्रसाद यादव की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, " लालू यादव नाराज कहां हैं. यह अफवाह आप लोग के जरिये उड़ता है. परिवार में मीडिया के लोग आग लगाने का काम करते हैं. दरअसल, पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता को लेकर कुछ बयान दिया था, जिसको लेकर लालू यादव तेज प्रताप से नाराज चल रहे थे. ऐसे में मीडिया ने तेज प्रताप यादव से प्रश्न किया तो उन्होंने मीडिया को ही कह दिया कि परिवार में आपलोग ही आग लगाने का काम करते हैं.
इस दौरान तेज प्रताप ने कहा, " मैं अपने पिता से मिलने जा रहा हूं. बहुत दिनों से नहीं गया हूं. मैं उनका हाल-चाल जानने जा रहा हूं. पार्टी की रणनीति के लिए मैं और तेजस्वी यादव हमेशा बात करते रहते है पर अभी चुनाव है तो रणनीति पर भी चर्चा होगी." वहीं उन्होंने सुशांत मामले की जांच कर संबंध में कहा, " मामले की जांच हो रही है. जिस प्रकार से हत्या किया गया है सब साजिश है."