(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर आएंगे जेल से बाहर, ललन सिंह की राह करेंगे आसान!
Anant Singh News: पूर्व विधायक अनंत सिंह की अभी तबीयत खराब चल रही है. इस बीच उनके लिए एक राहत की खबर आई है. पैरोल पर उनके जेल से निकलने की प्रक्रिया अब लगभग पूरी कर ली गई है.
Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर आज (04 अप्रैल) शाम या कल सुबह बेऊर जेल से बाहर आ सकते हैं. 15 दिनों के लिए जेल से बाहर निकल सकते हैं. इलाज कराने के लिए पैरोल के लिए आवेदन दिया था. उम्मीद है कि आज बाहर पैरोल पर आ सकते हैं. उसके बाद अपने गांव लदमा जा सकते हैं. अनंत सिंह अभी अस्वस्थ हैं. बता दें कि एके 47 मामले में वो सजायाफ्ता हैं. 10 साल की उन्हें सजा हुई थी. 2019 से जेल में हैं.
ललन सिंह को चुनाव में मिलेगा लाभ
जदयू के ललन सिंह मुंगेर से चुनाव लड़ रहे हैं. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी एनडीए में हैं. एनडीए सरकार को जब फरवरी में बहुमत साबित करना था तब वह महागठबंधन से एनडीए में नीलम देवी आ गई थीं. अनंत सिंह बाहर आते हैं तो मुंगेर में ललन सिंह को चुनाव में लाभ हो सकता है. अनंत सिंह व ललन सिंह के संबंध अब मधुर हो गए हैं. मुंगेर में अनंत सिंह की पत्नी ललन सिंह के लिए प्रचार करते भी दिखी हैं.
मुंगेर में कांटे की टक्कर
बता दें कि अनंत सिंह मोकामा से विधायक रहे. अब उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मोकामा आता है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 अप्रैल को वोटिंग है. मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं तो आरजेडी के टिकट से अनीता कुमारी टक्कर दे रही हैं. अनीता कुमारी बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. इससे इस सीट पर मुकाबला कांटे की हो गई है.
हालांकि ललन सिंह इस सीट से वर्तमान सांसद भी हैं. पिछले चुनाव में ललन सिंह ने यहां से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया था. वहीं, अनंत सिंह के जेल से बाहर आने पर ललन सिंह को चुनावी समर में मदद मिलेगी. एनडीए के लिए राह आसान होगी.
ये भी पढे़ं: 'I LOVE YOU की पढ़ाई करें', नीतीश कुमार के करीबी नेता का 'प्रेम पाठ', श्याम बहादुर ने क्यों कही ये बात?