Anand Mohan: सहरसा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे आनंद मोहन, मोबाइल मामले में मिली बेल, जानिए पूर्व सांसद ने क्या कहा
Anand Mohan News: जेल से रिहा होने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन इन दिनों राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं. वहीं, बुधवार को सहरसा कोर्ट में उन्हें एक और मामले में बेल मिली.
![Anand Mohan: सहरसा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे आनंद मोहन, मोबाइल मामले में मिली बेल, जानिए पूर्व सांसद ने क्या कहा Former MP Anand Mohan gets bail in mobile case in Saharsa court ann Anand Mohan: सहरसा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे आनंद मोहन, मोबाइल मामले में मिली बेल, जानिए पूर्व सांसद ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/0c1e8c3ddf0e419e3aef7ab659181eaf1697642249791624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहरसा: पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. कोर्ट में मोबाइल मामले में उनको बेल मिली. पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) को एक बड़ी राहत सहरसा कोर्ट की तरफ से मिली है. दरअसल, बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा कोर्ट पहुंचे जहां जेल में मोबाइल बरामद के मामले में सहरसा कोर्ट में उनकी पेशी थी. इस बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन को इस मामले में बड़ी राहत मिली है. मोबाइल बरामद मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई हुई है. इसके बाद आनंद मोहन के समर्थकों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, आनंद मोहन खुद समर्थकों के बीच मिठाई बांटते हुए नजर आए.
सहरसा जेल में जांच टीम ने मारी थी छापेमारी
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि जेल में रात के समय में वह अपने रूम में थे उसी समय अचानक सहरसा जेल में जांच टीम के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में चार मोबाइल बरामद होने की जानकारी दी गई. यह मोबाइल पूर्व सांसद आनंद मोहन के पास से बरामद होने की सूचना जांच टीम द्वारा दिया गया. इसके बाद यह मामला कोर्ट में चला गया. वहीं, बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन की पेशी थी जहां इस मामले में आनंद मोहन को बेल मिली.
आनंद मोहन को हुई थी फांसी की सजा
बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की 1994 में मुजफ्फरपुर के खोबरा में हत्या हो गई थी. 2007 में निचली अदालत ने इस मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई थी. बाद में पटना हाई कोर्ट ने इसे आजीवन कारावास में बदल दिया था. लेकिन 27 अप्रैल को उन्हें 14 साल जेल में बिताने के आधार पर रिहा कर दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)