Bihar Politics: गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार की पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन था. जहां से वे नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई मंत्री और विधायकों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस क्रम में गया के पूर्व सांसद हरि मांझी और पूर्व सांसद रामजी मांझी भी एयरपोर्ट पर पीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बिना सुरक्षा पास के एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. सुरक्षा पास बनवाने की जिम्मेवारी बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू सिंह की थी. 


वहीं, एयरपोर्ट के अंदर नहीं जाने की अनुमति को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद ने जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए.


'लिस्ट में नाम दिया ही नहीं गया'


एयरपोर्ट परिसर में इंतजार में मायूस खड़े पूर्व सांसद रामजी मांझी ने बताया कि बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू सिंह अपने चुनिंदा लोगों का ही सुरक्षा पास बनवाए हैं. उन्होंने पैसा लेकर पीएम से मुलाकात कराने का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व सांसद हरि मांझी ने बताया कि जिलाध्यक्ष की मनमानी के कारण सुरक्षा पास निर्गत नहीं की गई. लिस्ट में नाम दिया ही नहीं गया. पूर्व विधायक और बीजेपी नेता का लिस्ट में नाम है, लेकिन दो सांसदों का नाम नहीं है. पिछड़ी जाति के होने के कारण जिलाध्यक्ष ने ऐसा किया है. घटना के बाद हरी मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम से मुलाकात की सूची जारी की है. वहीं, उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी से भी करेंगे.


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आरोप को बताया निराधार 


इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू सिंह ने सारे आरोपों को निराधार बताया है. कहा कि ये ऐसे लोग है जिन्होंने पूर्व में पैसा लेकर काम किया है. यह उनका कल्चर रहा होगा. वे लाभ के पद पर रहे हैं. संगठन की मजबूती और अनुशासन को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा हूं.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, बड़े फैसले पर लगी सकती है मुहर