बिहारः पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच वीरपुर जेल से भेजा गया DMCH
जेल जाने के बाद ही पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जेल में उपलब्ध सुविधाओं के अभाव को लेकर बुधवार की सुबह से ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जांच टीम में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार झा और डॉ. पंकज कुमार शामिल थे.
![बिहारः पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच वीरपुर जेल से भेजा गया DMCH Former MP Pappu Yadav admitted in DMCH from Virpur jail with tight security after his health deteriorates ann बिहारः पूर्व सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच वीरपुर जेल से भेजा गया DMCH](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/a745cafbf0c4a9c9819ad67b656dbf23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौलः पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच गुरुवार को वीरपुर जेल से डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया. जिलाधिकारी के आदेश से सिविल सर्जन द्वारा गठित तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद टीम ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने के लिए अनुशंसा की.
गौरतलब हो कि एक 32 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी एवं न्यायालय द्वारा 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश के बाद पूर्व सांसद को मंगलवार की देर रात वीरपुर जेल लाया गया था. अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही पूर्व सांसद अपनी बीमारी एवं हाल में हुए पैर की सर्जरी का हवाला देते हुए चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.
जेल जाने के बाद ही पूर्व सांसद ने जेल में उपलब्ध सुविधाओं के अभाव को लेकर बुधवार की सुबह से ही भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. जांच टीम में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार झा और डॉ. पंकज कुमार शामिल थे. स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट के आदेश पर उन्हें डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई. स्वास्थ्य जांच के बाद डाक्टरों की अनुशंसा पर कोर्ट के आदेश से उनको डीएमसीएच भेजा जा रहा है.
वाहनों को किया गया सैनिटाइज
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शाम चार बजे के आसपास पूर्व सांसद को लेकर अधिकारी व सुरक्षा बल की टीम जेल से डीएमसीएच दरभंगा के लिए रवाना हुई. उनके साथ डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार एवं डीएसपी वीरपुर रामानंद कुमार कौशल भी शामिल थे. पूर्व सांसद को लेकर दरभंगा जाने वाले सभी वाहनों को कोविड संक्रमण को देखते एहतियातन पहले सैनिटाइज किया गया.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)