बिहारः ‘फरार’ शब्द पर भड़के पूर्व सांसद पप्पू यादव, पूछा- पुलिस और अभियोजन पक्ष भांग पीकर सोई थी?
पप्पू यादव को अभी इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बीते 11 मई को एक 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया था.
पटनाः पूर्व सासंद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उनकी तबीयत में गड़बड़ी को देखते हुए डीएमसीएच में भर्ता कराया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही पप्पू यादव और उनकी पत्नी सरकार पर हमलावर है.
ट्वीट कर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार पुलिस ने तीन जुलाई 1993 से उन्हें फरार घोषित कर दिया है. इस दौरान वे 28 वर्षों में पांच बार लोकसभा सदस्य चुने गए और आठ बार लोकसभा चुनाव लड़े. इस दौरान जब वे फरार थे तो क्या पुलिस और अभियोजन पक्ष भांग पीकर सोई हुई थी?
गुरुवार को ही उन्होंने एक ट्वीट में लिखा “राजनीतिक साजिश के तहत 1999 से 2013 तक मैं जेल में कैद था. बिहार पुलिस के अनुसार मैं तब भी 1993 से ही फरार था. क्या पुलिस प्रशासन एवं अभियोजन न्याय व्यवस्था के साथ मजाक कर रहा है?”
डीएमसीएच में पप्पू यादव का चल रहा इलाज
गौरतलब है कि पप्पू यादव को अभी इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बीते 11 मई को जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया था. 11 मई की सुबह पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित पप्पू यादव के आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची थी.
इसके बाद पप्पू यादव को पटना के गांधी मैदान थाने में लाया गया था. यहां उन्हें काफी देर तक बैठाया रहा गया. कोविड की जांच भी कराई गई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके कुछ ही देर बाद यह खबर सामने आ गई थी कि पप्पू यादव को एक 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः जागरूकता के अभाव में पटना के इस इलाके के लोग नहीं ले रहे वैक्सीन, पढ़ें टीका नहीं लेने की वजह
बिहारः एक मीहने में घर के 2 लोगों की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में थी महिला, फांसी लगाकर दी जान