Purnia News: पूर्णिया में बुधवार की शाम बदमाशों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोली मार दी. गोली उनके घर के ठीक सामने ही पीछे से सिर में मारी गई है. गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति नाजुक बताई. घंटे भर की कोशिशों के बाद भी अवधेश यादव की जान नहीं बची और डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी. मामला कसबा थाना क्षेत्र का है. वहीं, बता दें कि कसबा के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के करीबी माने जाते हैं.
घटना को लेकर परिजनों ने दी जानकारी
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8:15 बजे किसी ने कॉल कर तिनपनियां उनके आवास के बाहर बुलाया. जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके सिर के पीछे गोली मार दी. दो की संख्या में बाइक सवार बदमाश आए थे जो वारदात को अंजाम देकर फोरलेन से अररिया की तरफ भाग गए. वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
अस्पताल में समर्थकों की जुटी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई. उधर मौत की खबर सुनते सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर पहुंच हो गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पहले कसबा नगर परिषद के अध्यक्ष थे, लेकिन इस बार उनके चचेरे भाई की पत्नी छाया कुमारी अध्यक्ष बनी हैं. चुनाव में वह भी खड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने समर्थन दे दिया था. हत्या के पीछे जमीन विवाद को भी बड़ा कारण माना जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: नालंदा में एक व्यक्ति को लेकर दो महिलाओं में शुरू हो गई लड़ाई, दोनों ने बताया पति, मामला पहुंचा थाना