Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. दिल्ली एम्स में गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. देर शाम उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था उनकी स्थिति गंभीर थी. उनके निधन पर बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. 


सीएम नीतीश ने मनमोहन सिंह पर क्या कहा?

 

पूर्व पीएम के निधन पर सीएम नीतीश ने कहा कि "देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन दुःखद है. वे एक कुशल राजनेता एवं अर्थशास्त्री थे. उनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली. डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना है". 





केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है".


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश ने एक महान अर्थशास्त्री और कुशल नेतृत्वकर्ता को खो दिया. उनकी सोच, दृष्टिकोण और ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों में उनके अभूतपूर्व योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस दुख की घड़ी में परिजनों और उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें.


वहीं बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर अत्यंत दु:खद हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रियजनों को इस कठिन समय में संबल दें."






वहीं तेजस्वी यादव की ऑफिशियल पोस्ट में लिखा गया कि "अपनी योग्यता, बुद्धिमत्ता, सादगी और सरलता के लिए पूरे विश्व में सम्मान और ख्याति पाने एवं निरन्तर सतत परिश्रम से जीवन की हर ऊँचाई छूकर सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत बनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की ख़बर बेहद दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को श्री-चरणों में जगह दे। ॐ शांति"






केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पोस्ट कर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना से स्तब्ध हूं. उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भारत के आर्थिक सुधारों में उनका योगदान ऐतिहासिक है. मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को भी उनकी कैबिनेट में काम करना अवसर मिला है. उनकी सादगी, धैर्य और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण सदैव प्रेरणा देता रहेगा. ईश्वर से कामना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति दें. विनम्र श्रद्धांजलि"


पप्पू यादव ने कहा- इतिहास स्वर्णाक्षरों में दर्ज करेगा


सांसद पप्पू यादव ने कहा, "देश ने एक बेमिसाल प्रधानमंत्री, सर्वश्रेष्ठ अर्थशास्त्री और कर्मयोगी महान इंसान को खो दिया! डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन राष्ट्र और मेरी निजी क्षति है! उनके योगदान को इतिहास स्वर्णाक्षरों में दर्ज करेगा! मेरी गहरी संवेदना उनके अपनों के साथ है! अंतिम प्रणाम सरदार साहब!"


वहीं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा, "महान शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की ख़बर अति दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं। देश को वित्तीय संकट से उबारने में उनके अभूतपूर्व योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा"

ये भी पढ़ेंः BPSC TRE 3.0 PGT Result: बीपीएससी टीआरई 3.0 PGT का परिणाम जारी, अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट