पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रूपी वटवृक्ष को इतना विशाल बनाने में अटल बिहारी वाजपेयी का अतुलनीय योगदान रहा है.
पटना: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत थैला का शुभारंभ किया गया. योजना का शुभारंभ बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के अटल बिहार वाजपेयी सभागार में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो ने गरीबों को झोले में पांच किलो अन्न देकर किया.
मजाक उड़ाते थे विपक्षी
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहार वाजपेयी के सपने को साकार करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीबों के घरों में अन्न पहुंचाने का ऐतिहासिक काम किया है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गरीबों को किसी प्रकार का अन्न की दिक्कत न हो इसलिए नवंबर महीने तक इस योजना को चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदृष्टि के कारण ही अप्रैल महीने में वैक्सिन देना प्रारंभ हो गया. वैक्सिनेशन पर भी देश के विपक्षी मजाक उड़ाते कहते थे कि वैक्सिन के आने में सालों लग जाएंगे. लेकिन भारत की सरकार ने जल्द वैक्सिन बनवाकर नागरिकों को उपलब्ध कराया. केंद्र सरकार वैक्सिन देने के लिए दृढ़सकल्पि है. प्रधानमंत्री ने सभी को मुफ्त वैक्सिन देने का निर्णय लिया, जिसके कारण कोरोना को समाप्त करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. कुछ राजनीतिक दलों ने लोगों को भड़काने का काम किया.
80 करोड़ लोगों के घर में अनाज पहुंचाने की कोशिश
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने काम के बदले अनाज दिए जाने का कार्य प्रारंभ किया था. उनकी पुण्य तिथि पर बिहार बीजेपी की ओर से झोले में अन्न योजना की शुभारंभ किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच ने पिछले साल कोरोना काल से लेकर इस साल नवम्बर तक अन्न देने का काम किया है.
संजय जायसवाल ने कहा, " 80 करोड़ लोगों के घर में अनाज पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से यह घोषणा की, कि देश के प्रत्येक गरीब के घर में हर जरूरत का वस्तु दिया जाएगा. इस सरकार में माँ, बहन, बच्चे सब की चिंता की जाती है."
अन्न देकर बढ़ाया गरीबों का मनोबल
कार्यक्रम के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रूपी वटवृक्ष को इतना विशाल बनाने में अटल बिहारी वाजपेयी का अतुलनीय योगदान रहा है. कोरोना काल में भारत की सरकार ने 130 करोड़ देशवासियों के स्वास्थ्य और भोजन की चिंता की और महामारी से बचाव के लिए सर्वप्रथम स्वदेशी निर्मित टीका निशुल्क देकर आमजन को बचाया गया.
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि अन्न योजना की शुरुआत कर भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के घर में भोजन देने का प्रयास किया है. भारत की सरकार ने नवम्बर तक प्रत्येक गरीबों को अन्न देकर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश की ओर से इस योजना के प्रारंभ किए जाने से कोई गरीब भोजन से वंचित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव के क्षेत्र पहुंचे चिराग पासवान, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण