Bihar Crime: बांका में RJD के पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली, पंचायत चुनाव से जोड़कर देखी जा रही घटना
पप्पू यादव मरवावरण और जबड़ा के बीच से जब गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने रात में उन पर गोली चला दी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर किया गया है.
बांका: जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव के बेटे प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव (45 वर्ष) को अपराधियों ने रविवार की रात करीब आठ बजे गोली मार दी. जख्मी पप्पू यादव को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि पप्पू यादव उर्फ प्रफुल्ल चंद्र यादव जब मरवावरण और जबड़ा के बीच से होकर गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. घटना की खबर सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जख्मी हालत में पप्पू यादव को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार गोली पप्पू यादव के कमर में लगी थी जो अंदर ही फंस गई थी.
पिछली बार भी मुखिया पद से लड़े थे चुनाव
अपनी पंचायत की राजनीति में पप्पू यादव की सक्रियता अवश्य रही है. वह पहले भी ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वह हार गए थे. लोगों द्वारा कयाश लगाया जा रहा है कि इस बार भी पप्पू यादव मुखिया पद से चुनाव लड़ने वाले थे. इसी रंजिश में हो सकता है कि गोली मारी गई हो.
मामले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बताया कि जख्मी पप्पू यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः शादी के बाद भी पढ़ना चाहती थी नेहा इसलिए 45 दिनों में ही छोड़ दिया पति का साथ, अब बुनेगी सपने
बिहारः खराब मौसम के बाद नालंदा में वज्रपात से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, बड़ी बेटी झुलसी