बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड में बैजूडीह पंचायत के पूर्व सरपंच डोमन हरिजन को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को कुल्हड़िया गांव से गिरफ्तार किया. पूर्व सरपंच पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने और बेटे के जन्म के बाद पत्नी को छोड़कर फरार होने का आरोप लगा है. सरपंच ने 25 साल पहले शादीशुदा होते हुए भी पंजाब की एक महिला से बांका के मंदिर में विवाह रचाई. दो बेटे के जन्म के बाद उसने पत्नी को पंजाब स्थित उसके मायका छोड़ दिया. दूसरी पत्नी ने पति से मिलने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ महीने पहले जब दूसरी पत्नी पति को ढूंढते बिहार आई तो पाया कि वह पहले से शादीशुदा है. हरिजन की पहली पत्नी और बच्चों ने घर से मारकर महिला को निकाल दिया. महिला ने फिर न्याय की गुहार लगाई.
25 साल पहले मंदिर में रचाई थी शादी
अभियुक्त की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि वह रजौन थाना क्षेत्र के लकड़ा-दौना गांव की रहने वाली है. महिला ने बताया कि 25 साल पहले डोमन हरिजन ने उनके साथ बांका के भयहरण मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. विवाह के बाद लगभग पांच सालों तक उन्हें उसके पति डोमन हरिजन ने रजौन में किराए के मकान में रखा. महिला ने आगे बताया कि इस दौरान वह कई बार हरिजन से अपने घर ले जाने की जिद करती थी, लेकिन हर बार वह कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. इसी बीच महिला ने दो बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म होने के बाद डोमन हरिजन महिला को पंजाब के जलालाबाद में उसके मायका छोड़ आया. महिला ने बताया कि बीच-बीच में वह पंजाब उससे मिलने आता रहता था, लेकिन कुछ वर्षों से उन्होंने पंजाब आना छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- Banka News: प्रेम प्रसंग में जीजा-साली की गई जान, दिल्ली से शुरू इश्क का सिलसिला बिहार में मौत पर हुआ खत्म
पति को ढूंढते आई तो पहली पत्नी और बच्चों ने लाठी-डंडे से पीटा
कुछ समय बाद वह अपने दोनों बेटे को लेकर अमरपुर के कुल्हड़िया गांव अपने पति डोमन हरिजन के घर इंसाफ मांगने गई, लेकिन डोमन हरिजन, पहली पत्नी और उनके बच्चों ने लाठी-डंडा से पीटकर उसे घर से भगा दिया. फिर महिला ने थक हारकर महिला पंजाब फैमिली कोर्ट में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद शनिवार को पंजाब पुलिस ने अभियुक्त डोमन हरिजन को गिरफ्तार कर अस्पताल से कोविड जांच कराकर बांका न्यायालय में पेश किया जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद रविवार को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई. इधर, दूसरी तरफ कुल्हड़िया गांव में पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.