Murdered In Sitamarhi: साल 2024 के अंतिम दिन सीतामढ़ी जिले में एक शख्स की हत्या कर दी गई. वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसी घटना हुई है, हर कोई यह सोच कर चल रहा था कि अन्य वर्षों की तरह साल का अंतिम अपशगुन नहीं रहा, लेकिन शाम होते-होते खबर फैली कि एक शख्स की गोली मारकर एक की हत्या कर दी गई. घटना की खबर जिसके कानों में पहुंची, दुख व्यक्त करने लगा.
मुजफ्फरपुर के निवासी थे मनोज कुशवाहा
बताया गया है कि मृतक मनोज प्रसाद उर्फ मनोज कुशवाहा मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के कोइली पंचायत के पूर्व सरपंच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा दल के प्रखंड अध्यक्ष थे. मंगलवार की देर शाम जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के चक्की ढाप गांव के समीप शव मिला. मृतक के सर में गोली लगी हुई है. साथ ही सड़क किनारे शव से महज 10 कदम पर बाइक भी गिरा मिला है. तफ्तीश के दौरान मौका-ए- वारदात से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. पूर्व सरपंच की हत्या की सूचना मिलते है मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के खरहर स्थित उसके गांव से परिजन और ग्रामीण पहुंचे.
बताया जा रहा है कि लकड़ी दिखाने के बहाने फोन कर वहां बुलाया गया. फिर बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे मनोज कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हत्या की सुचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई. वो मीनापुर थाना क्षेत्र के कोइली पंचायत से वर्ष 2016 से 2021 तक सरपंच रह चुके हैं और अभी लकड़ी का कारोबार करते थे. ये घटना गांव से ही सटे चक्की ढाब की बताई जा रही है, जो कि सीतामढ़ी के महिंदवाड़ा थाना की है.
घटना के बाद मौके पर पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर पूर्वी पुलिस अनुमंडल के एएसपी भी पहुंचे, फिर महिंदवारा थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गई. परिजन भी पुलिस के साथ सीतामढ़ी गए हैं. आगे की कानूनी प्रक्रिया महिंदवारा थाना की पुलिस करने में जुटी है. इधर घटना से परिजन बेसुध हैं.
ये भी पढ़ेंः 'हमारे पास पेपर लीक के एविडेंस, धमका रहा EOU', BPSC अभ्यर्थियों ने बताई 13 दिसंबर की सारी सच्चाई