'नीतीश कुमार को माज़रत के साथ...', मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- मैंने दुनिया का हर नशा किया है
Markendey Katju Statement: बिहार में शराब को लेकर इन दिनों खूब बयानबाजी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट किया है.
पटना: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू (Former Justice Markendey Katju) अपने बयानों को लेकर हमशा सुर्खियों में रहते हैं. मार्केंडेय काटजू ने बुधवार को फेसबुक पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर एक शायरी पोस्ट की. इसके बाद यूजर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि 'बिना शराब पिए इंसान संभल कर रहता है. शराब पीने के बाद हर वो काम करता है, जिससे वो परहेज करता है'. इस कमेंट के बाद मार्केंडेय काटजू ने जवाब दिया है, उन्होंने लिखा कि मैंने दुनिया का हर नशा किया है, यहां तक कि जीभ को नाग से भी कटवाया'.
नीतीश कुमार पर तंज
मार्केंडेय काटजू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो राजनीतिक व्यंग्य लिखते रहते हैं. इस बार उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि 'नीतीश कुमार को माज़रत के साथ, इंसान का लहू पियो इज़्न-ए-आम है, अंगूर की शराब का पीना हराम है', फेसबुक पर मार्केंडेय काटजू ने ये पोस्ट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. जोश मलीहाबादी के इस शायरी को पोस्ट कर नीतीश कुमार पर उन्होंने हमला बोला है.
जहरीली शराब मामले पर बयानबाजी हुई तेज
बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार की राजनीति में घमासान छिड़ा हुआ है. बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रही है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी इसको लेकर काफी आक्रामक है. सुशील मोदी नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वहीं. इस मुद्दे को लेकर कई राजनीतिक दिग्गज भी अपनी बात रख चुके हैं. 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी सहित कई राजीतिक दिग्गजों ने कहा कि शराबबंदी पर पुनर्विचार होना चाहिए. इसके साथ ही मुआवजे पर भी सभी राजनीतिक दलों का अलग- अलग राय है. इसको लेकर इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ था
ये भी पढ़ें: Rohtas News: उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे दो युवक, पुल से धर्मावती नदी में गिरने से दोनों की मौत