पटना: तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर (Former DGP Karuna Sagar) आज आरजेडी (RJD) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) सहित कई आरजेडी के कई दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज के दौर में अघोषित इमरजेंसी है. इस दौर में करुणा सागर ने आरजेडी ज्वाइन किया. आरजेडी सभी की पार्टी है. आरजेडी जात कि नहीं जमात की पार्टी है. इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई. वहीं, जातीय गणना पर मीडिया के सवाल उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार जातीय गणना कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश में सिर्फ धर्म की बात हो रही है. आरजेडी मुद्दे की बात करती है तो केंद्र सरकार कई आरोप लगाती है. एजेंसियां पीछे लगा दी जाती हैं. देश के सभी विपक्ष के नेताओं के साथ क्या किया जा रहा है? ये किसी से छुपा नहीं है. मोदी सरकार ने 2022 तक गरीबी मिटाने, किसानों की आमदनी दुगनी करने, हर साल दो करोड़ नौकरी देने और महंगाई खत्म कर देने सहित कई वादा किया था. आज हमलोग सवाल करते हैं तो बीजेपी जात की राजनीति का आरोप लगाती है, लेकिन आज कौन सी जात महंगाई से अछूती है.
पार्टी को इससे और मजबूती मिलेगी- तेजस्वी यादव
आगे डिप्टी सीएम कहा कि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर बिहार के जहानाबाद जिला के रहने वाले हैं. बुद्धिजीवी लोग बिहार की सेवा करना चाहते हैं तो हमारी कोशिश है इन लोगों को पार्टी में जोड़े. मुझे उम्मीद है कि पार्टी को इससे और मजबूती मिलेगी. पार्टी की विचारधारा को ये जन-जन तक पहुंचाएंगे. वहीं, जातिगत गणना पर फिर से विचार करने के लिए दायर याचिका की सुनवाई 9 मई को है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग निर्णय का इंतजार करेंगे, उसके बाद चर्चा की जाएगी. महागठबंधन सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातिगत गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ...तो 2024 के मिशन में नीतीश नहीं हो पाएंगे कामयाब? जानें चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा