(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः ओसामा से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि सिंह, लालू और नीतीश को लेकर दिया विवादित बयान
सिवान के नया किला स्थित शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे नागमणि सिंह.बंद कमरे में करीब एक घंटे तक की बातचीत, कहा- शहाबुद्दीन की मौत की जांच सीबीआई से कराएं.
सिवान: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि सिंह कुशवाहा रविवार को सिवान के नया किला स्थित शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बाहर निकलने पर मीडिया के सामने एक विवादित बयान दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
नागमणि सिंह ने कहा कि दोनों सरकारों ने मिलकर शहाबुद्दीन की हत्या करा दी है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. 2001 में प्रतापपुर कांड हुआ था उसकी भी सीबीआई से जांच होनी चाहिए. उस वक्त राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं और उनकी सरकार में ही मो. शहाबुद्दीन को लेकर षड्यंत्र रचा गया था.
कहा कि जब शहाबुद्दीन जेल में बंद थे तो आरजेडी सुप्रीमो ने एक बड़े वकील जो आरजेडी के सांसद भी थे उन्होंने शहाबुद्दीन का केस लड़ने से मना कर दिया था. इसकी वजह से सही पैरवी नहीं हो सकी और वह लंबे समय तक जेल में रहे.
ओसामा चाहेंगे तो बनेगा नया समीकरण
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओसामा चाहेंगे तो एक नया समीकरण बनेगा. हमलोग मिलकर बनाएंगे. वहीं उन्होंने लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि रंगा-बिल्ला की जोड़ी ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. इसलिए कुशवाहा समाज पूरी तरह से ओसामा के साथ है और उन लोगों के इशारे पर नया समीकरण बिहार में बनेगा और विकास की गंगा बहेगी.
पटना में बड़े पैमाने पर आयोजित होगी शोकसभा
पूर्व मंत्री नागमणि सिंह कुशवाहा ने कहा कि आने वाले समय मे पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में बड़े पैमाने पर एक शोकसभा आयोजित होगी. शहाबुद्दीन के बेटे बिहार का दौरा करें. शहाबुद्दीन की परछाई ओसामा में दिख रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः एंबुलेंस नहीं मिली तो मां को पीठ पर बैठाकर अस्पताल ले गई बेटी, 3 किलोमीटर पैदल चली
बिहारः 20 दिन के बच्चे की कोरोना वायरस से मौत, ऑक्सीजन लेवल कम; सर्दी-खांसी समेत कई लक्षण मिले