बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज उनके पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
रघुवंश प्रसाद का अंतिम संस्कार उनके गांव महनार (वैशाली) में किया जाएगा.कुछ दिन पहले ही रघुवंश सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से इस्तीफा दे दिया था.
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का कल राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. रघुवंश प्रसाद के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया है. पार्थिव शरीर को अब विधानसभा ले जाया जाएगा।. उसके बाद उनके पटना,विधायक कॉलोनी स्थित आवास पर रखा जाएगा. रघुवंश प्रसाद का अंतिम संस्कार उनके गांव महनार (वैशाली) में किया जाएगा.
एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था
रघुवंश सिंह का कल सुबह करीब 11 बजे सांस लेने में कठिनाई और अन्य जटिलताओं के कारण निधन हो गया था. सिंह के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. सिंह की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है. रघुवंश शुक्रवार रात को गंभीर रूप से बीमार हो गये थे और उन्हें एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
कुछ दिन पहले ही दिया था RJD से इस्तीफा
इससे पहले जून में सिंह को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था और उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. कोविड-19 से उबरने के बाद की जटिलताओं को देखते हुए उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. चार दिन पहले ही रघुवंश सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से इस्तीफा दे दिया था.