पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singhने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश के बगीचे में एक से बढ़कर एक विषैले और जहरीले जंतु रहते हैं. जाति और आरक्षण को लेकर उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश बाबू कहते हैं कि उनका बगीचा बेहद सुंदर है. तरह तरह के फूल और प्राणी रहते हैं, लेकिन उनके बगीचे में केवल जहरीले जंतु रहते. कहा कि देश में धार्मिक आधार पर नियुक्ति नहीं होती है.
नीतीश अपनी पार्टी में कैसे लोगों को रखते
शनिवार को एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को रखे हुए हैं जो कि धार्मिक टिप्पणी करते हैं. भारतवर्ष की फौज में सभी जाति और सभी धर्म के लोग हैं. मेजर शाहनवाज किस समाज से थे? तो क्या उनको धार्मिक आधार पर आरक्षण देकर नियुक्त किया गया है. अपने देश में धार्मिक आधार पर नियुक्ति नहीं होती है. जेडीयू के एक नेता के फौज को लेकर आपत्तिजनक बयान देने पर बोला कि पता नहीं नीतीश कुमार कैसे ऐसे लोगों को बर्दाश्त करते हैं. उनको अपने साथ पार्टी में रखा है.
कुछ लोगों की सोच ही खराब है
आगे कहा कि याद कीजिए कश्मीर में एक बिल आया था धारा 370 वाला, तो उसको लेकर क्या हुआ था. उन्होंने क्या कहा था. इधर, लेकिन लोगों को लगता है कि ये कोई तकदीर करने वाला व्यक्ति है. ऐसा नहीं है, इन लोगों की सोच ही ऐसी है और नीतीश कुमार उनको अपनी पार्टी में बर्दाश्त करते हैं. आरसीपी सिंह अक्सर नीतीश कुमार पर कई मुद्दों को लेकर हमलावर रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Champa Vishwas Rape Case: एक IAS की पत्नी से 2 साल तक होता रहा रेप, जानें जब तूफान मचा तो क्या हुआ?