Bihar News: ट्रोलर्स से परेशान हुईं पूर्व जिप अध्यक्ष, इस वजह से सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे बदमाश
Bihar News: एसपी दीपक रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसमें पुलिस अवश्य ही कार्रवाई करेगी.
जहानाबाद: पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष आभा रानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. मामले में एसपी ने एसडीपीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. दरअसल, जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में आभा रानी की निर्णायक भूमिका के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोलर एक्टिव हो गए और आभा की तस्वीर लगाकर गंदी-गंदी बातें और गाने शेयर करने लगे. इधर, लोग सभी पोस्टों के देखकर हैरान हो गए.
सरकारी सुविधाओं का नहीं उठाया लाभ
ऐसा इसलिए क्योंकि आभा का जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल किसी नजीर से कम नहीं है. उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में कभी भी सरकारी गाड़ी और सरकारी इंधन उपयोग नहीं किया. उन्होंने जिला परिषद में एक ऐसी कार्यशैली विकसित की, जिसमें अध्यक्ष के नाम पर किसी ने फूटी कौड़ी कमीशन नहीं ली. हालांकि, लालफीताशाही और नौकरशाही ने आभा रानी के मिशन में अड़ंगा जरूर लगाया.
इन सब के बावजूद आभा अडिग रहीं. नतीजा यह कि वे फिर से भारी मतों से जिला परिषद का चुनाव जीत गईं. लेकिन उनकी जीत उनके ही दल के कई बड़े नेताओं को भयभीत करती रही. वे जिला परिषद अध्यक्ष नहीं बने इसके लिए वह हर जुगलबंदी करने को तैयार थे. आखिरकार हुआ भी ऐसा ही. लेकिन जब आभा रानी को लगा कि नेताओं की दांवपेंच में वे पिछड़ रही हैं, तो उन्होंने अपनी दलित महिला साथी रानी कुमारी को जिला परिषद अध्यक्ष का ताज पहनाने अहम भूमिका निभाई.
पुलिस अवश्य कार्रवाई करेगी
इधर, जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में निर्णायक भूमिका के बाद वे आरजेजी के ही चंद कथित ट्रोलरों की हरकतों से परेशान हैं. ऐसे में उन्होंने एसपी दीपक रंजन से मामले में कार्रवाई की मांग की. इधर, एसपी दीपक रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसमें पुलिस अवश्य ही कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें -