पटनाः 1987 बैच के चर्चित आईपीएस और बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की अलग कहानी है. बेबाक बयान और अंदाज से वह चर्चा में बने रहते हैं. पॉलिटक्स हो या फिर बॉलीवुड सब में माहिर हैं. एक तरफ फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हुई मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर ‘औकात’ शब्द कहकर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी तो दूसरी ओर 2020 में ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी नजर पॉलिटिक्स की तरफ थी. हाल के दिनों में फिर से वह चर्चा में हैं.


गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इन दिनों गेरुआ वस्त्र पहनकर भक्ति में लीन हो गए हैं. लोगों को श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे हैं. यूं कहें कि ‘रॉबिनहुड’ से ‘कथावाचक’ हो गए हैं. कथा सुनने के लिए एक पोस्टर जारी कर जूम आईडी और पासकोड दिया है. उन्होंने बकायद यह भी लिखा है कि यह कथा दोपहर के दो बजे से तीन बजे तक होगी. जिसे इच्छा हो वह जुड़ सकता है.


कौन है गुप्तेश्वर पांडेय?


गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. वे मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बतौर एएसपी, एसपी, एसएसपी, आईजी, आईजी और एडीजी के रूप में बिहार के 26 जिलों में सेवा दी है. गुप्तेश्वर पांडेय ने 2009 में बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लिया लेकिन टिकट मिला नहीं. उन्होंने वापस सेवा में आने की अर्जी दी, जिसे 9 महीने बाद नीतीश कुमार सरकार ने मंजूर कर लिया था. 2009 में जब पांडेय ने वीआरएस लिया था तब वो आईजी थे और 2019 में उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था.


बिहार में विधानसभा चुनाव पर थी नजर


2009 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाने की वजह से गुप्तेशवर पांडेय की नजर 2020 के विधानसभा चुनाव पर थी. वे मीडिया में लगातार एक्टिव थे. उन्होंने वीआरएस भी ले लिया, लेकिन वह जेडीयू से चुनाव नहीं लड़ पाए थे.


सुशांत सिंह राजपूत के मामले में दिए थे कई बयान


फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हुई मौत के बाद जब सीबीआई से लेकर कई एजेंसी जांच में जुटी तो उस समय बिहार के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने कई बयान दिए थे. जिसे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. सुशांत सिंह के मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील ने यहां तक कह दिया था कि यह जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत नहीं, बल्कि जस्टिस फॉर गुप्तेश्वर पांडेय है.


रॉबिनहुड बिहार के भी चर्चा में रहा


सोशल मीडिया पर चुलबुल पांडेय के तौर पर गुप्तेश्वर पांडेय मशहूर हैं. दीपक ठाकुर का उनपर बनाया गाना ' राबिन हुड बिहार के' भी चर्चा में रहा था. इस गाने के बोल थे- माफिया अपराधी मांगे दुआ, हिल जाए इलाका इनकी एक दहाड़ से. इस गाने के बाद यह कहा जाने लगा था कि बिहार विधानसभा के चुनाव से पहले उन्होंने अपनी छवि बनाने के लिए ऐसा किया था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ऑर्केस्ट्रा में पिस्टल चमकाने के मामले में 2 युवक गिरफ्तार, चोरी के कई वाहन भी बरामद


बिहारः, मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 15 घायल