बिहारः बेतिया में पानी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत, ईंट निर्माण के लिए खोदे गए थे गड्ढे
करीब 8 से 10 फीट गहरा था गड्ढा, जमा हुआ था बरसात का पानी.खेलने के दौरान हुआ हादसा, घर वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
बेतियाः नरकटियागंज के मटियरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. मटियरिया थाना क्षेत्र की डरौल पंचायत स्थित हरदी बेलहवा गांव में ईंट के निर्माण के लिए यह गड्ढे खोदवाए गए थे जिसमें चारों बच्चों की डूबने से मौत हुई है.
घटना के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
बताया जा रहा कि जिस गड्ढे में बच्चे डूबे वह करीब आठ से 10 फीट गहरा था और इसमें बरसात का पानी जमा हो गया था. खेलने के दौरान ही गांव के चार बच्चे इसमें गिर गए. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. घटना के बाद हरदी बेलहवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
शाम सात बजे निकाला गया बच्चों का शव
वहीं ईंट बनाने वाले चिमनी मालिक के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं, जिसको देखते हुए मटियरिया थाना के अलावा कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. चिमनी पर तैनात मुंसी ने घटना को छुपाया जिसके बाद लगभग सात बजे बच्चों का शव पानी से निकाला गया.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना में चिमनी मालिक की लापरवाही है क्योंकि काफी दिन से गड्ढा है लेकिन उस गड्ढे को भरा नहीं जा रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय थाना पहुंचकर जांच कर रही है. डूबने वाले बच्चों में छह से 10 वर्ष के बीच ही है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें कार्तिक कुमार, गोविंद कुमार, प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार शामिल हैं.
(इनपुटः कैलाश कुमार)
यह भी पढ़ें-
बिहारः ANM छात्रावास की सुरक्षा में चूक, रात के अंधेरे में माशूका से मिलने पहुंचा गया प्रधान लिपिक
Bihar Unlock: सार्वजनिक वाहन में यात्रा करने से पहले जान लें यह नियम, आज से नई गाइडलाइन जारी