जहानाबादः जिले में कोरोना के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इस वायरस की चपेट में आने से शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई. अब तक जिले में कोरोना की वजह से 15 लोगों की जान जा चुकी है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए उसके हिसाब से जिले 186 नए संक्रमित मिले. नए आंकड़ों को मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है.
जहानाबाद के बाहर हुई है चारों शख्स की मौत
शनिवार को मरने वालों में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी पुस्तक भंडार के संचालक विजय चोपड़ा, काको थाना क्षेत्र के तेजविगहा निवासी युवक रामबाबू कुमार, शहर के मलाहचक निवासी शिल्पकार शिवचरण पंडित और टेहटा निवासी एक युवा शिक्षक राजू कुमार शामिल हैं. परिजनों के अनुसार सभी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण से पीड़ित थे. उनका पटना व गया में इलाज भी चल रहा था. उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था.
हालांकि जहानाबाद जिले के बाहर हुई मौत की वजह से यहां के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. इस प्रकार पिछले एक सप्ताह में जिले में संक्रमण से होने वाली मौतों का आकड़ा 15 पहुंच गया है. सीएस डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि शनिवार को 186 नए केस मिले हैं. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1159 हो गई है. शनिवार को सदर प्रखंड में मिले 65 नए केस में 39 रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के 26 लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-