BPSC 67 Result: बीपीएससी 67वीं रिजल्ट के टॉप 5 में चार लड़कियों ने मारी बाजी, पटना के अमन आनंद बने टॉपर, देखें परिणाम
BPSC Result News: 67वीं बीपीएससी परीक्षा के परिणाम में 799 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. वहीं, इस रिजल्ट में टॉप 10 में 6 लड़कियों को स्थान मिला है.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 67 Result) जारी किया है. इस परीक्षाफल से बिहार सरकार को कुल 799 अफसर मिले हैं. बीपीएससी की ओर से लिया गया मौखिक इंटरव्यू में शामिल 2090 में से 799 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि 799 सफल परीक्षार्थियों में टॉप फाइव में चार लड़कियों ने बाजी मारी हैं. इसके साथ ही टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है. दूसरे नंबर से लेकर 5 वें नंबर तक लड़कियों ने बीपीएससी के टॉप स्थान पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही आठवें और दसवें नंबर पर भी लड़कियों को स्थान मिला है. बीपीएससी के टॉपर में दूसरे नंबर पर निकिता कुमारी, तीसरे नंबर पर अंकित चौधरी, चौथे नंबर पर अपेक्षा मोदी, पांचवें नंबर पर सोनल सिंह ने टॉप फाइव में जगह बनाई है. वहीं, आठवें नंबर पर शालू कुमारी और 10वें नंबर पर सोनल ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है.
अमन आनंद को मिला है पहला स्थान
वहीं, 67वीं बीपीएससी एक नंबर टॉपर में अमन आनंद का नाम आया है. जो पटना जिला के बाढ़ स्थित बेढ़ना गांव का रहने वाले हैं. अमन ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा को पास किया था और 54 रैंक आया था उसके बाद मधुबनी जिला में डीआरडीओ के पद पर तैनाती हुई जिसका ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 67वीं में भी प्रयास किया और टॉपर बन गए. अमन के पिता सरकारी शिक्षक हैं और मां हाउसवाइफ हैं.
67वीं में बीपीएससी में 799 अभ्यर्थी हुए चयनित
67वीं बीपीएससी परीक्षा के परिणाम में 799 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 20 अधिकारी चुने गए हैं. वहीं, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 21, जेल सुपरिटेंडेंट के तौर पर 3, सब इलेक्शन ऑफिसर पर 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. जबकि 4 उम्मीदवार चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में चयनित हुए हैं. असिस्टेंट प्लान ऑफिसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 52 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसी तरह अन्य पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं.
मेंस में कुल 2104 उम्मीदवारों सफलता प्राप्त की थी
बिहार 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को हुआ था. परीक्षा पटना में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 2104 उम्मीदवारों सफलता प्राप्त की थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके बाद अब ये फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.
इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा रिजल्ट