Bihar IAS Transfer: बिहार के चार आईएएस अधिकारियों का तबादला सरकार ने कर दिया है. तबादले से जुड़ी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है. पटना के कमिश्नर रहे कुमार रवि को सीएम सचिवालय भेज दिया गया है. वहीं, ऊर्जा विभाग का जिम्मा पंकज पाल को दिया गया है.
विभाग की तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को मगध प्रमंडल के आयुक्त के पद से तबादला करके सरकार ने पटना प्रमंडल का आयुक्त बनाया है. इनकी जगह गया के डीएम त्यागराजन एसएम को मगध प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है.
वंदना प्रेयसी को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वंदना प्रेयसी आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आईडा के भी चार्ज में रहेंगी. पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. यह भवन निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
आईएएस ऑफिसर संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है. वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें बतौर सचिव इनपैनल किया है. केंद्रीय लौह अयस्क मंत्रालय में उन्हें सचिव बनाया गया है. बता दें कि आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के अधिकारी हैं. राजस्थान से वे ताल्लुक रखते हैं. बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव थे.
संजीव हंस पर ईडी कर रही है कार्रवाई
वहीं, आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर ईडी उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस पर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में संजीव हंस के करीबी लोगों से पूछताछ भी कर रही है. साथ ही संजीव हंस पर रेप के भी आरोप लगे हैं. एक महिला ने आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर रेप की आरोप लगाई है. ये दोनों मामले काफी सुर्खियों में रहे जिसके बाद सरकार ने संजीव हंस को उर्जा विभाग से हटा दिया था.
ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'किसी की जमीन...', वक्फ बिल पर सरकार की क्या है सोच? सम्राट चौधरी ने साफ की तस्वीर