मुजफ्फरपुर: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा. बीते दिनों 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस मुद्दे पर अभी भी विवाद जारी है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चार लोगों के मौत की बात सामने आई है. मिली जानकारी अनुसार जिले के कांटी प्रखंड में पंचायत चुनाव से ठीक पहले कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में चार लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने सभी के शराब पीने की बात कही है. 


थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित


इधर, इस मामले में कार्रवाई करते हुए कांटी थाना के अध्यक्ष कुंदन कुमार, चौकीदार नागेंद्र पासवान और मोहम्मद इस्लाम को निलंबित कर दिया है. एसएसपी जयंत कांत ने पूरे मामले की जांच की बात कही है. उन्होंने बताया कि दो लोगों की घर पर मौत हुई है. जबकि दो अन्य लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. ग्रामीणों की मानें तो सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. 


Bihar Politics: सुधा ने बढ़ाया दूध का दाम, कांग्रेस ने इसे पेट्रोल-डीजल से जोड़ा, कहा- नीतीश कुमार ने हिसाब बराबर कर दिया


पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है. कई वरीय अधिकारी कांटी में कैम्प कर मामले की जांच कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई. जबकि सोमवार की रात 25 वर्षीय सुमित राय की भी मौत हो गई. वहीं, मंगलवार की शाम तक इलाजरत दिलीप कुमार और राम बाबू राम ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया.


छुपकर इलाज करा रहे कई ग्रामीण


ग्रामीण ने बताया कि शराब पीकर कई लोग बीमार हैं, जिनमें से तीन लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां सबकी हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों की मानें तो शराब पीने वाले कई लोग छुपकर इलाज करा रहे हैं. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चार लोगों के मौत की बात सामने आई है. पूर्व में भी उस क्षेत्र में छापेमारी हुई है. मृतकों के घर वालों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. ज़िले में लगातार अवैध शराब कारीबरियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी भी चल रही है.



यह भी पढ़ें -


BJP के पूर्व MLC टुन्ना पांडेय ने लगा दी गालियों की झड़ी, JDU सांसद कविता सिंह के पति को भी ‘घसीटा’, जानें पूरा मामला


Chhath Puja 2021: जीतन राम मांझी अपने गांव में करेंगे छठी मैया की आराधना, दीपा मांझी समेत तीनों बहुएं कर रहीं छठ