सहरसाः सदर थाना के पंचवटी के पास एक नए मकान में बने शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान बुधवार को तीन मजदूरों की मौत हो गई. सेंटरिंग खोलने के दौरान एक-एक कर तीन मजदूर टंकी में घुसते गए और बेहोश होते गए. आनन-फानन में सभी मजदूरों को बाहर निकालकर निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां चिकित्सक ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचवटी के पास कुंदन कुमार का मकान बन रहा था. बुधवार को ठेकेदार मुकेश दास के मजदूर शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोल रहे थे. मौके पर मौजूद एक मजदूर संतोष ने बताया कि मरने वाले सभी पंचगछिया के पास स्थित मुर्बल्ला के रहने वाले थे.
शक होने के बाद तीनों मजदूर को निकाला टंकी से बाहर
मजदूर ने बताया कि पहले सिकों मिस्त्री टैंक में घुसा, फिर शंकर और उसके बाद सोनू कुमार गया था. अंदर जाने के बाद जब किसी की आवाज बाहर नहीं आई तो शक हुआ. इसके बाद अंदर से तीनों को बाहर निकाला गया. तीनों बेहोशी की हालत में थे. अनुमंडलाधिकारी शंभूनाथ झा ने कहा कि शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूर बेहोश हो गए थे. तत्काल इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम लाया जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अधिकारी पहुंचे और लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. कहा कि मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-