जहानाबादः मोबाइल छीनने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, स्कूटी के साथ दो नाबालिग भी पकड़े गए
गिरफ्तार किए गए मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं 11 फोन.इनमें से दो बदमाशों पर आर्म्स एक्ट का पहले से दर्ज है मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच.
जहानाबादः नगर थाना की पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले गिरोह के चार सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 11 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा दो वाहन चोर को भी पुलिस ने पकड़ा है. ये दोनों नाबालिग हैं. इनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई है.
बुलेट के नंबर से अपराधियों तक पहुंची पुलिस
बीते 25 जून को बुलेट पर सवार अपराधियों ने पल्सर बाइक से घर जा रहे मो. जमील से जबरन मोबाइल छीन लिया था. मो. जमील ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने बुलेट नंबर के सहारे शहर के बिजली कॉलोनी इलाके से हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया. इसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं, हर्ष की निशानदेही पर पुलिस ने उसके गिरोह से जुड़े बबलू कुमार सहित अन्य अपराधियों को दबोच लिया.
दो वाहन चोर भी पकड़े गए, दोनों नाबालिग
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मोबाइल झपट्टा मार में गिरफ्तार चार अपराधियों में हर्ष कुमार और बबलू कुमार पेशेवर अपराधी हैं. इन दोनों के खिलाफ अरवल थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. एक अलग कार्रवाई में चोरी की स्कूटी के साथ दो वाहन चोर को भी पकड़ा गया है. ये दोनों शहर के बड़ी संगत मोहल्ले के रहने वाले हैं और दोनों नाबालिग हैं.
यह भी पढ़ें-
रोहतास: ट्रक से टकराई पुलिस की जीप, 1 कैदी की मौत और कई घायल, 4 पुलिसकर्मी भी जख्मी
बिहारः सिवान में पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, सात लोग घायल, गांव में तनाव