पटना में वज्रपात की चपेट में आने से गर्भवती समेत चार लोगों की मौत, दो घायल
फतुहा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के लगभग 50 लोग बीते एक महीने से खानाबदोश की तरह रह रहे हैं. सभी परिजनों के साथ प्लेटफार्म पर ही गुजारा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को ये हादसा हो गया.
पटना: बिहार राजधानी पटना से सटे फतुहा में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आननफानन इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार की है.
पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं सभी
मिली जानकारी अनुसार फतुहा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के लगभग 50 लोग बीते एक महीने से खानाबदोश की तरह रह रहे हैं. सभी परिजनों के साथ प्लेटफार्म पर ही गुजारा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को रोज की तरह वे पेड़ के नीचे बैठ कर खाना पका रहे थे. इसी दौरान बारिश के वक्त वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई.
नकली फूल बेचते हैं सभी
मृतकों में गर्भवती महिला, 45 साल का पुरुष, 14 साल का लड़का और एक नौ साल की बच्ची शामिल है. बंगाल के रहने वाले ये सभी लोग प्लास्टिक का बनाबटी फूल बनाकर स्टेशन पर बेचने का काम करते हैं. वहीं, उससे जो कुछ पैसे मिलते हैं, उससे गुजारा करते हैं. इस घटना के बाद सभी के बीच मातम पसर गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः केंद्र सरकार से अपील करते हुए बोले जीतनराम मांझी, चुनाव हो सकते हैं तो जनगणना से परहेज क्यों?
पप्पू यादव का आरोप- 'मूर्खता' से जनसंहार को फिर न्योता दे रही सरकार; जानें क्या है पूरा मामला