सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां के एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दर्दनाक मौत हो गई. घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) पर उन्नाव के पास की है, जहां एक डंपर की टक्कर से सफारी में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया कोदई गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा के 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश मिश्रा, उनकी पत्नी 34 वर्षीय बबिता मिश्रा, बेटी 10 वर्षीय प्रियांशी मिश्रा और भतीजी 20 वर्षीय ज्योति मिश्रा के रूप में हुई हैं.


बताया जाता है कि अखिलेश मिश्रा अपने परिवार के साथ जयपुर में रहते हैं और वहीं साड़ी के डिजाइन बनाने का व्यवसाय करते हैं. अखिलेश मिश्रा के छोटे भाई विकाश मिश्रा की शादी 22 जून को होनी थी और उसके लिए घर में पूजा कृतन का कार्यक्रम था. इसको लेकर अखिलेश मिश्रा अपनी नई टाटा सफारी गाड़ी से पत्नी बबिता मिश्रा, बेटी प्रियांशी मिश्रा, भाई संतोष मिश्रा, भतीजी ज्योति मिश्रा और एक दोस्त के साथ 18 जून की शाम जयपुर से सिवान के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उन्नाव के पास एक डंपर उनके लिए काल बनकर आया और 19 जून की सुबह 4 बजे डिवाइडर तोड़ते हुए उनकी सफारी गाड़ी में टक्कर मार दी.


ये भी पढ़ें- Bihar News: आपत्तिजनक पोस्ट कर फंस गए निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी, आर्थिक अपराध इकाई ने किया गिरफ्तार


बेटा पहले आने की वजह से बच गया


इस घटना में मौके पर ही अखिलेश मिश्रा, उनकी पत्नी बबिता मिश्रा, बेटी प्रियांशी मिश्रा और भतीजी ज्योति मिश्रा की मौत हो गई. वहीं, उनके भाई संतोष मिश्रा और उनका एक दोस्त इस हादसे में बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि अखिलेश मिश्रा का बड़ा बेटा 13 वर्षीय प्रिंस मिश्रा 15 जून को ही अपने बड़े पापा दिनेश मिश्रा के साथ सिवान चला आया था. माता-पिता और बहन की मौत की खबर सुनकर बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हैं. गांव में मातम पसरा है.


ये भी पढ़ें- Patna Spice Jet Fire Video: दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में लगी आग का LIVE वीडियो आया, देखकर कहेंगे- आज तो गजब हो जाता