शर्मनाक! निगम की गलती से डूबी पटना की ‘रोशनी’, ढाई साल पहले नाले में गिरे ‘दीपक’ का भी पता नहीं
सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-64 के बाग मालू खां मोहल्ले की घटना.घर के बाहर खेल रही थी बच्ची, मैनहोल खुला रहने की वजह से हुआ हादसा.
पटनाः चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-64 के बाग मालू खां मोहल्ले में खुले नाले में गिरने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई. यह घटना बुधवार की है जब बच्ची खेल रही थी. पटना नगर निगम की लापरवाही फिर एक बार मासूम की जान ले ली. बच्ची के गिरने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. आसपास के जुटे लोगों ने किसी तरह बच्ची को तो निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
बताया जाता है कि बच्ची बाग मालू खां मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जफर आलम की चार वर्षीया रोशनी खातून थी. घर के बाहर खेलते-खेलते बच्ची थोड़ा आगे चली गई और खुले मैनहोल में गिर गई. बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे और चौक थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
बच्ची की मौत के बाद लोगों का आक्रोश नगर निगम तथा स्थानीय पार्षद के प्रति दिखा. लोगों ने नगर निगम और निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि बार-बार नाली ढकने के लिए कहा जा रहा था लेकिन स्थानीय पार्षद और नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसके पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं. नाले की ना तो सफाई कराई जाती है और ना ही इसे ढकने का काम किया गया. यह हो गया होता तो बच्ची की मौत नहीं होती.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृत बच्ची के स्वजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे और बिना पोस्टमार्टम के ही बच्ची की लाश ले गए. घटना के संबंध में पार्षद आबदा कुरैशी का कहना है कि उन्होंने कई बार खुले मैनहोल को ढकने के लिए निगम को पत्र लिखा है लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
पहले भी नाले में डूबकर हो चुकी है मासूम की मौत
बता दें कि मार्च 2017 में मालसलामी थाने के नखासपिंड के राजीव उर्फ मंगल प्रसाद के पांच वर्षीय बेटा गौरव अपने परिजनों के साथ टिकिया टोली में श्रद्धकर्म में आया था. अन्य बच्चों के साथ खेलने के क्रम में मैनहोल से हटे स्लैब के गैप से नाले में वह गिर गया था. उसे करीब तीन घंटे बाद मृत अवस्था में निकाला गया था. उस समय भी लोगों ने जमकर हंगामा किया था.
इसके अलावा नवंबर 2018 में एसके पुरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर-पुनाईचक नाले में एक दस साल का बच्चा दीपक गिर गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगभग सात फीट गहरे नाले में खोज करती रहीं, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका. दीपक रास्ते से निकलकर नाले की बाउंड्री पर चढ़ा ही था कि एक गाय ने सींग मार दी, जिससे दीपक नाले में गिर गया था.
यह भी पढ़ें-
वाह री बिहार पुलिस! बैग में शराब लेकर घर जा रहा था जवान, दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गईं बोतलें
Bihar Crime: समस्तीपुर में CSP संचालक के कर्मी से लूट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या