वैशाली: नवंबर महीने के बाद गरीबों को मुफ्त में राशन नहीं मिलेगा. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और आगे नहीं बढ़ाएगी. गरीबों को ध्यान में रखते हुए कोरोना काल में जिस योजना की शुरुआत की गई थी, वो नवंबर का अंत होते ही खत्म हो जाएगी. खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय के अनुसार मुफ्त राशन वितरण को नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इधर, इस घोषणा के बाद गरीब परिवार परेशान नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि उनके पास रोजगार नहीं है. सरकार मुफ्त राशन बंद कर देगी तो परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा. 


भूख से मर जाएंगे लोग


बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर गांव में रहने वाले लोगों ने बताया कि अगर योजना वाकई बंद हो गई तो परिवार का पेट पालना बहुत कठिन हो जाएगा क्योंकि हमें स्थायी रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है. इधर, राशनकार्ड धारी महिलाओं ने कहा कि अगर मुफ्त राशन मिलना बंद हुआ तो हमें खाने पीने में भारी समस्या होगी. बच्चे खाने के लिए तरस जाएंगे. खाए बिना हम लोग मर जाएंगे. सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए.


Bihar Politics: आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे पप्पू यादव, JAP ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से मौत की आंकड़ा छुपा रही सरकार


लोगों की सुविधा के लिए थी योजना


बता दें कि कोरोना काल में सरकार की ओर से दूसरे प्रदेश से भारी संख्या में आए प्रवासी मजदूरों और गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन देने की शुरुआत की गई थी. सरकार ने लगभग एक साल तक गरीब परिवारों के बीच मुफ्त राशन का वितरण किया. लेकिन इसी वर्ष के नवंबर महीने के बाद सरकार मुक्त राशन देना बंद कर देगी. इस बाबत ऐलान हो चुका है.


गौरतलब है कि मुफ्त राशन के बंद होने के बाद बिहार के गरीब परिवारों पर गहरा असर पड़ने वाला क्योंकि बिहार में बेरोजगारी और बाढ़ के हालात से जूझ रहे लोगों को परिवार चलाने में फ्री राशन से सहयोग मिल रहा था. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. खबर सुनने के बाद कई गरीब परिवार के चेहरे उदास हो गए हैं. उन्होंने अपील किया है कि सरकार फ्री राशन बंद न करें.



यह भी पढ़ें -


Chhath Puja 2021: बांका की एक ऐसी जगह जहां माता सीता ने वनवास के दौरान किया था छठ, दूसरे राज्यों से अर्घ्य देने आते हैं व्रती


Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती