Friend Murder: बक्सर में गंगा में डुबोकर दोस्त ने किशोर को मार डाला, रेत में दफन कर दिए कपड़े, दो दिन बाद ऐसे खुला राज
Buxer Crime: मामूली विवाद में दो दोस्तों ने मिनकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने गुरुवार को गंगा नदी से रेयाज के शव और कपड़े बरामद कर लिए हैं.
बक्सर: बिहार के बक्सर से एक ऐसी सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. युवक ने 12 वर्षीय रेयाज को क्रिकेट खेलने के बहाने घर से बुलाकर गंगा नदी में डुबोकर मार डाला. साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गंगा नदी में ही बहा दिया. साथ ही उसके कपड़ों को रेत में दफन कर दिया. घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है. गुरुवार को इसका खुलासा हुआ.
बताते चलें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर निवासी 12 वर्षीय रियाज को उसके चार दोस्तों क्रिकेट खेलने बहाने 12 जुलाई को दोपहर एक बजे के करीब घर से बुलाकर ले गए. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों को कुछ पता नहीं चल रहा था. इसके बाद उनलोगों ने इसकी शिकायत औद्योगिक थाना पहुंचकर की. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी छानबीन शुरू की. जांच के दौरान रियाज के चार दोस्तों को गंगा के किनारे जाने की बात सामने आई. पुलिस ने उन चारों दोस्तों को बुलाकर अलग-अलग तरीके से पूछताछ शुरू कर दी. उन चारों दोस्तों में से दो ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. दोनों ने बताया कि जब उनके अन्य दो दोस्त रेयाज की हत्या करने लगे तो वे लोग भाग गए. हत्या के बाद इनलोगों को धमकी दी गई थी कि अगर तुमदोनों ने किसी को कुछ कहा तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे.
ये भी पढ़ें- Patna Crime: पटना में कोचिंग संस्थान के ऑफिस में अपराधियों ने की तोड़फोड़ और बमबाजी, 5 लाख की मांगी थी रंगदारी
गंगा में डुबोकर गला दबा दी
दोनों युवकों ने बताया रेयाज की हत्या गंगा नदी में डुबोकर की गई. इस दौरान उसका गला दबा दिया गया. पुलिस ने रेत में दफन किए गए रेयाज के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने गंगा नदी से गुरुवार को शव भी बरामद कर लिया है. मृतक के पिता मोहम्मद फैयाज खा द्वारा बताया गया कि पूर्व से झगड़े के की वजह से हत्या की गई. औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 वर्षीय रेयाज की हत्या दो दोस्तों ने ही गंगा नदी में डुबोकर हत्या कर दी है. साक्ष्य मिटाने के लिए उसके कपड़े को गंगा की रेत में दफन कर दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: पटना SSP की पहली प्रतिक्रिया, जानिए PFI की तुलना आरएसएस से क्यों की? abp न्यूज को बताया कारण