औरंगाबाद: नीट और जेईई प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की है, ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सेंटर तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखण्ड पर भी रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है.


4 सितंबर से भभुआ से पटना तक चलेगी ट्रेन


इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि आज से डेहरी ऑन सोन से लेकर गया जंक्शन तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. जबकि 4 सितंबर से गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर भभुआ से पटना तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जाएगा.


30 यात्रियों ने किया सफर


स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि आज शुरू हुए डेहरी ऑन सोन पैसेंजर से गया तक जाने के लिए ए.एन रोड स्टेशन से 30 यात्रियों ने टिकट ली है और अपने गंतव्य स्थान तक की यात्रा की है, जिसके कारण कोरोना को लेकर बन्द रहे परिचालन के बाद स्टेशन की कुछ रौनक बढ़ी है.


आदेश के अनुसार किया जाएगा परिचालन


स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि डेहरी से गया और भभुआ से पटना तक जानेवाली इन दोनों ट्रेन का परिचालन परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 15 सितंबर तक ही किया गया है. रेलवे की सूचना आने के बाद इसका परिचालन आगे भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-

BJP के पूर्व सांसद हरि मांझी ने जीतन राम मांझी पर कसा तंज, कहा- NDA का नहीं, मांझी की फैमिली का होगा फायदा

बिहार बोर्ड मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में फीस के नाम पर की जा रही है वसूली, पैसे नहीं देने पर मिल रही धमकी