पटना: बिहार के तमाम स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्थानों में आज से कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है.


स्कूल-कॉलेज समेत पूरे शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को कोरोना की रैंडम जांच कराने का निर्देश दिया है. रैंडम जांच के आधार पर शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की जाएगी.


बताते चलें कि राज्य में 4 जनवरी से शिक्षण संस्थान खोले जाने की इजाजत दी गई थी. जिसके बाद कुछ जगहों से शिक्षक और बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. इसके बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र लिख कर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों का कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराने का निर्देश दिया है.