पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के भाव जारी कर दिए हैं. बिहार में तेल के दामों में कुछ खास बदलाव नहीं है. तेलों के दाम में अब भी स्थिरता है. रविवार को अररिया में 109.23 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.28 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.56 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.43 रुपये प्रति लीटर है.


पटना में जानें आज क्या है तेल की कीमत


पटना में शनिवार को पेट्रोल के दाम 107. 39  रुपये प्रति लीटर है. शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 107.34 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की रेट 94.17 प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में 108.81 रुपये प्रति लीटर कीमत है. रोहतास में 108.88 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. सहरसा में 108.87 रुपये लीटर पेट्रोल है. हर रोज सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह छह बजे जारी करती है. बिहार समेत देश भर के सभी राज्यों की कीमत जारी हो गई है. हालांकि देखा जाए तो कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम  रहती है.


अन्य जिलों में क्या है आज भाव?


बेगूसराय- बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 106.95 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 93.74 रुपये प्रति लीटर है.


भागलपुर- भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर है.


भोजपुर- पूर्णिया में आज पेट्रोल के रेत 108.16 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.89 रुपये प्रति लीटर है.


बक्सर- बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.42 रुपये प्रति लीटर है.


दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.


गया- गया में आज पेट्रोल के दाम 108.85 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.55 रुपये प्रति लीटर है.


गोपालगंज- गोपालगंज में पेट्रोल के दाम में 109.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.69 रुपये प्रति लीटर है.